शीर्षक : उल्टा खड़े होने पर पड़ी अध्यापक की लात

उल्टा खड़े होने पर पड़ी अध्यापक की लात
एक दिन मेरी कक्षा का एक बच्चा सुबह के समय बाहर गैलरी में दोनों हाथ और अपनी खोपड़ी नीचे करके उल्टा खड़ा हो रहा था , उधर  सामने से एक अध्यापक जी ने उसे देख लिया | फिर वह उसके पास आये और उसे खड़ा करके कई थप्पड़ , कई घूंसे व एक लात भी मारी | आप ही लोग सोचिये कि यदि इसी तरह से सभी अध्यापक हो गए तो बाकी के सभी बच्चों का क्या होगा ? मैं मानता हूँ कि उस बच्चे कि गलती थी , तो उसे दूसरी तरह से भी तो समझाया जा सकता था | क्या सभी अध्यापकों के  पास मारपीट के अलावा कुछ और तरीका नहीं पता ?  कम से कम इतना तो पता ही होना चाहिए क़ी बच्चों के साथ किस तरह का व्यवहार करना चाहिए | 

डेंजर स्कूल का एक छोटा सा बच्चा .......
नाम : अक्षय कुमार 
कक्षा : 8th