शीर्षक : बेमतलब में पड़ी मार तो निकला खून

  बेमतलब में पड़ी मार तो निकला खून
कक्षा 7 कि बात है कि एक दिन कुछ बच्चे शोर मचा रहे होंगे , क्योंकि पीरियड खाली था, और मोनीटर ने एक बच्चे की शिकायत बिना गलती किये अध्यापक जी से जाकर कर दी | अध्यापक जी आये और उन्होंने उसको इस तरह पीटा कि उसकी नाक से खून निकलने लगा | क्या यह न्याय है जहाँ पर बच्चों को बिना उनकी गलती पर उन्हें इस तरह से पीटते हैं ? आप लोग ही बताइए की यह उचित है या नहीं |
डेंजर स्कूल का एक  छोटा सा बच्चा................ 
देवेन्द्र कुमार 
कक्षा - 7

शीर्षक : अध्यापक को चिढाने पर छिन गयी बच्चों की ख़ुशी

अध्यापक को चिढाने पर छिन गयी बच्चे की ख़ुशी
एक दिन की बात है हम सब बच्चे पढ़ रहे थे तभी हमारी कक्षा के बगल से एक अध्यापक जी जा रहे थे , तो एक लड़के ने उनको कहा  "सूखी" | वो चिढ गए और वह कक्षा में आये और जिसने "सूखी" कहा था | उसको 5 -6 डंडे मारे और कहने लगे कि तुम लोग कभी "सूखी" नहीं रहोगे |
डेंजर स्कूल का एक छोटा सा बच्चा ..........
नाम - ध्रुव
कक्षा -9

शीर्षक : काम न पूरा होने पर हुई जमकर पिटाई

 काम न पूरा होने पर हुई जमकर पिटाई 
मेरी कक्षा में एक अध्यापक जी हैं वह संस्कृत पढ़ाते हैं | एक दिन वह सब बच्चों कि कॉपी चेक कर रहे थे , उस दिन इक बच्चे का कार्य किसी कारणवश पूरा नहीं हो पाया तो उसको इतना मारा -इतना मारा कि एक मोटा डंडा जो कि एक फंटी थी | उसके चार - पांच टुकड़े हो गए | मैं तो ऐसी मार देखकर डर गया कि कहीं अगर ऐसी मार मुझे पड़  गई तो मेरा क्या होगा ? क्योंकि मैं तो बहुत पतला- दुबला  हूँ | 
 
 डेंजर स्कूल का एक छोटा सा बच्चा...............
नाम : आदित्य तिवारी 
कक्षा : 8  



 

शीर्षक : गलती एक की सजा पूरी कक्षा को

गलती एक की सजा पूरी कक्षा को 
 कक्षा 7 की बात  है कि सभी बच्चे अपना अपना कार्य कर रहे थे, क्योंकि वह पीरियड खाली इसलिए कोई एक बच्चा शोर मचा रहा था तभी  एक अध्यापक जी आये और उन्होंने सब को खड़ा कर दिया और चार -चार डंडे मारकर सबको कहा कि हाथ ऊपर करके खड़े हो जायो | दोस्तों ये है ऐसा स्कूल जहाँ पर एक को नहीं बल्कि सभी को सजा मिलती है |
 डेंजर स्कूल का छोटा सा बच्चा .... 
आदित्य तिवारी
कक्षा - 7