शीर्षक : मार खाने से बचने पर ख़ुशी से झूमे बच्चे

 मार खाने से बचने पर ख़ुशी से झूमे बच्चे 
आज हमारे स्कूल में दूसरा पीरियड चल रहा था , जिसमें कि अध्यापक जी को संस्कृत सुनना था , लेकिन वह सुनने के लिए नहीं आये | जब तक पीरियड चलता रहा , तब तक सभी बच्चों की निगाहें  एक दूसरे के हाथों कि घडी को देखने में थीं, और उनसे पूछते रहे कि इस समय कितना बजा हुआ है ?  तब तक पीरियड ख़त्म हो गया | जैसे ही पीरियड ख़त्म हुआ , बच्चे ख़ुशी के मारे झूमने लगे | जानते हैं कि वो क्यों ख़ुशी थे ? क्योंकि उन सभी बच्चों को संस्कृत याद नहीं थी , इसलिए मार से बचने के कारण सभी ख़ुशी के मारे झूम उठे | 

 

 डेंजर स्कूल का एक छोटा सा बच्चा ....
 नाम : आदित्य तिवारी 
 कक्षा :  8th

0 Response to "शीर्षक : मार खाने से बचने पर ख़ुशी से झूमे बच्चे"

Post a Comment