ड्रेस और यूनीफ़ॉर्म में अंतर....

ड्रेस और यूनीफ़ॉर्म में अंतर .....
हमारे कानपुर के प्रतिष्ठित सरकारी स्कूल में पंद्रह अगस्त २००९ के एक दिन पहले की बात है | विज्ञान के अध्यापक जी विज्ञान पढ़ा रहे थे , तभी नीचे ऑफिस से सन्देश आया कि कल पंद्रह अगस्त है इसलिए सभी छात्र अपनी-अपनी यूनीफ़ॉर्म साफ-सुथरा धुलकर और प्रेस करके तब पहनकर आएंगे | एक लड़के ने विज्ञान के अध्यापक जी से पूंछा कि सर कौन सी ड्रेस पहनकर आना है ? अध्यापक जी उस लड़के के पास गए और उसके गाल पर खींचकर एक थप्पड़ मारा ,फिर उसे बताया कि जो कपड़े, तुम घर में पहनते हो उसे ड्रेस कहते हैं और जो तुम स्कूल में पहनकर आते हो उसे यूनीफ़ॉर्म कहते हैं |
आदित्य, कक्षा ८, कानपुर
डेंजर स्कूल का एक छोटा सा बच्चा

1 Response to "ड्रेस और यूनीफ़ॉर्म में अंतर...."

  1. RioZee Says:

    marvelous, mind blowing, for an eight class student.

Post a Comment