शीर्षक : स्कूल से कॉपी नहीं खरीदा तो पड़ी डांट , और नहीं चेक हुई कॉपी

 - स्कूल से  कॉपी नहीं खरीदा तो पड़ी डांट , और नहीं चेक हुई कॉपी - 
कक्षा 8 कि बात है कि अंकगणित के अध्यापक जी आये , वह सभी की कापियां चेक कर रहे थे | हम सभी बच्चों में से एक बच्चा गया कॉपी चेक कराने के लिए अध्यापक ने उसकी कॉपी देखा और कहने लगे की तुमने स्कूल से कापियां नहीं खरीदी हैं , इसलिए तुम्हारी कॉपी नहीं चेक होगी | जब तुम स्कूल से कापियां खरीद लोगे तब तुम्हारी कॉपी चेक होगी | कम दाम में स्कूल से तो कापियां मिलती नहीं हैं , इस कारण से उसने कम दाम में कापियां बाहर से खरीद ली थीं | अब उसको क्या पता था कि स्कूल से कॉपी नहीं खरीदी है इसलिए मेरी कॉपी नहीं चेक होगी ? वह बहुत उदास हुआ और उसने सोचा कि अब मैं कापियां कहाँ से लाऊंगा और कैसे कार्य पूरा करूँगा ?
डेंजर स्कूल का एक छोटा सा बच्चा .......
नाम : आदिकेशव 
कक्षा : 8
 

1 Response to "शीर्षक : स्कूल से कॉपी नहीं खरीदा तो पड़ी डांट , और नहीं चेक हुई कॉपी"

  1. आशीष मिश्रा Says:

    SHIKSHA KE VYAVSAYIKARAN KA YE EK ROOP HAI

Post a Comment